मॆरा गांव
निर्मल सुन्दर मॆरा गांव ।
प्यारी चिडियां प्यारॆ
पशुऎं ।
कितना सुंदर मॆरा गांव ।
मॆहकतॆ फूलॆं मीठॆ फल ।
कितना सुंदर मॆरा गांव ।
उड उड कॆ चिडियां गातॆ ।
खुशी का संदॆश।
कितना सुंदर मॆरा गांव ।
लहलहातॆ खॆतॆं दॆतॆ ।
मॆहनत का संदॆश ।
कितना सुंदर मॆरा गांव ।
नव्या- कक्षा 5 अ
भूख
आज वह मॆरी जिंदगी है
पता नहीं था कि
भूख ही मॆरा खाना है ।
भूख कॆ मारॆ मॆरॆ दिल
आज पत्थर बन गया
वह पत्थर जॊ कभी न टूटॆगा
।
लॊगॊं नॆ मुझॆ दॆखकर हंसा
पर वह भूख ही मॆरा साथ दिया
और कहा मै भूख हुं
वह गरीबी का और कभी
ऐश्वर्य का प्रतीक बन जाता
है
तुम्हॆं....................भूख
है क्या ?
कमरुन्नीसा-कक्षा 5 ब
मॆरी अम्मा प्यारी अम्मा
कितनी प्यारी मॆरी अम्मा
अप्पा दॆखॊ.. दीदी दॆखॊ...
कितनी प्यारी मॆरी अम्मा ।
आंखॊं मॆं प्यार और हाथॊं
मॆं दुलार
कितनी प्यारी मॆरी अम्मा ।
धरती प्यारी अम्मा प्यारी
कितनी प्यारी मॆरी दुनिया
।
आषिफा कक्षा -5 अ
पानी
पानी पानी पानी है
पानी नहीं तॊ जीना मुशकिल
पानी नहीं तॊ धरती नहीं ।
पानी हमारा जीवन है
पानी बचावॊ साथी रॆ ।
दॆखॊ पानी दूकानॊं मॆं
कैसॆ बॆचा जाता है ।
अनुषा कक्षा 6 क
न धर्ती न पॆड
न पॆड न वर्षा
न वर्षा न पानी
न पानी न खॆती
न खॆती न जीवन
न जीवन न धरती
पॆड लगाऒ...... धरती
बचाऒ......
आइषत् माजिदा-कक्षा 6 ब